IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live Updates: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. रविवार (24 नवंबर) को मेगा ऑक्शन की शुरुआत हुई और 72 खिलाड़ी बिकने में कामयाब हुए. इस दौरान 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड बनाया, इससे कुछ मिनट बाद ही ऋषभ पंत ने इसे तोड़ दिया. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ देकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबको हैरान कर दिया. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में लाने पर जोर लगाया. रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र और विजय शंकर फिर से सीएसके में लौट आए. राहुल त्रिपाठी और खलील अहमद को भी सीएसके ने खरीदा.
अब आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी. अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों के नाम सामने आएंगे. अब देखना है कि कौन सी टीम किसे खरीदती है. आज 10 टीमों के पास खर्च करने के लिए कुल 173 करोड़ रुपये पर्स में हैं. इस दौरान अधिकतम 132 खिलाड़ी बिक सकते हैं.
किस टीम को खरीदने हैं कितने खिलाड़ी? CSK- 12/25, शेष पर्स: 15.60 करोड़ रुपये DC- 12/25, शेष पर्स: 13.80 करोड़ रुपये GT- 14/25, शेष पर्स: 17.50 करोड़ रुपये KKR- 12/25, शेष पर्स: 10.05 करोड़ रुपये LSG- 12/25, शेष पर्स: 14.85 करोड़ MI- 9/25, शेष पर्स: 26.10 करोड़ रुपये PBKS- 12/25, शेष पर्स: 22.50 करोड़ रुपये RR- 11/25, शेष पर्स: 17.35 करोड़ रुपये RCB- 9/25, शेष पर्स: 30.65 करोड़ रुपये SRH- 13/25, शेष पर्स: 5.15 करोड़ रुपये.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.